चमोली-अचानक बदले मौसम के कारण बद्रीनाथ, हेमकुंड में शनिवार को हुई बारिश और ठंड से धामों के तापमान में गिरावट आ गई है। बावजूद इसके श्रद्धालुओं की आस्था अटल रही। भारी ठंड और वर्षा के बाबजूद भी श्रद्धालु धामों में दर्शन के लिए पहुंचे। हालांकि बीते दिनों की अपेक्षा शनिवार को यात्रियों की संख्या कुछ कम दिखाई दी।बदरीनाथ में शनिवार को 9676 से अधिक यात्री पहुंचे। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया बदरीनाथ एवं केदारनाथ में तीर्थयात्रियों की संख्या पंद्रह लाख पांच हजार तीन सौ पिचहत्तर से अधिक पहुंच गई है। हेमकुंड साहिब यात्रा पर भी यात्रियों की अपार श्रद्धा दिखी। वर्षा और ठंड के बाबजूद भी श्रद्धालु इस पैदल यात्रा पथ पर वाहे गुरु, सतनाम वाहे गुरु का जाप करते 11 हजार फिट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब पहुंचे। गोविन्द घाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया यात्रा सकुशल चल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 18 जून तक 1 लाख 6 हजार से अधिक तीर्थयात्री श्री हेमकुंड साहिब एवं लोकपाल तीर्थ दर्शन को पहुंचे हैं।