श्रीनगर – बैकुंठ चतुर्दशी मेले की शुभ संध्या पर गुरुवार को सीएम धामी पुष्कर सिंह धामी व कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत धारी देवी मंदिर से लाये गये जल से सिद्धपीठ कमलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।
बता दें मेले के शुभारम्भ से पूर्व नगरनिगम श्रीनगर द्वारा बुधवार को माँ धारी देवी से बाबा कमलेश्वर महादेव के मंदिर तक जल कलश यात्रा निकाली गई।यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने रवाना किया गया। इस दौरान एसडीएम/नगर आयुक्त श्रीनगर नूपुर वर्मा ने कलश को हाथों से उठाकर यात्रा को शुरू किया। लाये गये जल कलश को एसडीएम नूपुर वर्मा ने कमलेश्वर मंदिर के महंत आशुतोष पुरी महाराज को सौंपा।
मौके पर तहसीलदार धीरज राणा,सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण,उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, गिरीश पैन्यूली, मंडल मीडिया प्रभारी बिपेंद्र सिंह बिष्ट,पंकज सती, सुरेंद्र सिंह भंडारी, विजयलक्ष्मी रतूड़ी,डॉ सुधीर जोशी हरदीप सिंह रावत आदि मौजूद रहे।