उत्तरकाशी-आगामी चारधाम यात्रा को सुगम, सुलभ और सुरक्षित सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को डीएम अभिषेक रुहेला ने यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग व धाम परिक्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यों को 15 दिसम्बर तक पूरा करने के दिए अधिकारियों को दिए। शनिवार को चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं एवं मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किए जाने एवं यात्रा को सुगम व सुरक्षित संचालन को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने मंदिर समिति, होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं यात्रा से जुड़े अधिकारियों के साथ यमुनोत्री पैदल मार्ग सहित जानकीचट्टी व यमुनोत्री धाम का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम तक पैदल मार्ग को सुगम व सुरक्षित बनाने व भैरव मंदिर से आगे पैदल मार्ग पर पहाड़ी से आ रहे प्राकृतिक झरने के पास शेल्टर निर्माण करने के निर्देश ईई लोनिवि को दिए। उन्होंने पैदल मार्ग पर पानी की खाली बोतलों को कम्पेक्ट करने हेतु गेल कम्पनी द्वारा स्थापित काम्पेक्टर मशीन को क्रियाशील करने के साथ ही दोनों मशीनों को जानकीचट्टी एवं बड़कोट में स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम तक जगह-जगह क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग,सुरक्षा रेलिंग मरम्मत एवं सुरक्षात्मक निर्माण कार्यों को भी समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए।