रुद्रप्रयाग-उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग मधुर मिलन वेडिंग पॉइंट में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा ने कमर कस दी है हुए राज्य में कांग्रेस को संगठित कर पार्टी संगठन को खड़ा कर राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार को घेरने के लिए रणनीतियों को तैयार कर चुके हैं।बता दें कि वर्तमान में उत्तराखंड में कांग्रेस संगठन 21 सांगठनिक जिलों आत्मा नगर कांग्रेस कमेटियों सहित 225 ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटी को चुस्त-दुरुस्त कर पार्टी अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में मजबूत संगठन के ढांचे की तैयारी जोरों पर चल रही है जिसमें पार्टी के सभी वर्गों से जुड़े कार्यकर्ताओं को पार्टी में कार्य करने का मौका मिलना तय है।पार्टी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा स्वयं सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओं का विस्तृत ब्योरा भी खंगाला जा रहा है जिससे कार्यकर्ताओं को उनकी क्षमताओं के अनुसार पार्टी में कार्य करने का मौका दिया जा सके।
वहीं प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने बताया कि पार्टी हाईकमान द्वारा काफी लंबे समय से पार्टी को मजबूत करने के लिए उत्तराखंड में पार्टी को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए एक युवा वह अनुभवी चेहरे की तलाश थी जो पार्टी को नए सिरे से खड़ा कर कार्यकर्ताओं में जोश और जज्बा भर भर कर राज्य में पार्टी को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य प्रारंभ कर सके जिसके बाद पार्टी ने संगठन के मुखिया के तौर पर रानीखेत से दो बार विधायक रहे करण माहरा को उत्तराखंड कांग्रेसी कमान सौंप दी उन्हें कमान मिलने के बाद राज्य भर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए पार्टी हाईकमान का धन्यवाद भी किया और बिना रुके और बिना समय गवाएं पार्टी में जान फूंकने के लिए राज्य का तूफानी दौरा किया और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली और पार्टी की आगे की रणनीति को तैयार करना शुरू किया साथ ही उन्होंने अपने दौरे में सभी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता धैर्य रखें और राज्य में स्थापित हो चुकी एक जनविरोधी सरकार की काले कारनामों को बेनकाब करने के लिए तन मन से जुड़ जाएं।
प्रदेश प्रवक्ता नेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष करण माहरा द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा गया की कांग्रेश की प्रमुख प्राथमिकताओं में महंगाई बेरोजगारी राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था लाचार प्रशासनिक तंत्र भाई भतीजावाद किसानों की समस्याएं को नजरअंदाज करने वाली सरकार को चैन से नहीं रहने दिया जाएगा साथी कार्यकर्ता जनता से जुड़े मुद्दों को किसी भी प्रकार ना छोड़े स्थानीय स्तर पर होने वाली खामियों को भी समय-समय पर उजागर करते रहे।साथ ही कांग्रेस पार्टी मजबूत होकर संगठित रूप से आने वाले समय में करण माहरा के नेतृत्व में राज्य में आगे बढ़ेगी और भाजपा को राज्य से उखाड़ फेंकने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।पत्रकार वार्ता में उखीमठ के पूर्व ब्लाक प्रमुख संतलाल अखिल भारतीय पंचायत परिषद के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह रावत,नगर कांग्रेस अध्यक्ष रुद्रप्रयाग प्रशांत डोभाल,राय सिंह बिष्ट,बलवीर सिंह नेगी,जसपाल भारती महावीर सिंह पवार दीपक भंडारी,प्रदेश कांग्रेस सचिव लक्ष्मण सिंह रावत के अलावा कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।