रुद्रप्रयाग : भारतीय जनता पार्टी की संगठन पर्व के तहत संगठन चुनाव की कार्यशाला में मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक मुकेश कोहली ने कहा कि प्रदेश में चल रहे सक्रिय सदस्यता अभियान की तहत 30 नवंबर तक प्रत्येक बूथ कमेटी के गठन के साथ सभी मंडलों में प्रमुख कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य बनना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि संगठन के निमित्त जो सदस्य सक्रिय सदस्य होगा वही संगठन में पदाधिकारी बन पाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन में पदाधिकारियों से पहले बूथ अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया के फलस्वरुप बूथ अध्यक्ष का धन्यवाद स्वागत होगा। श्री कोहली ने कहा कि बूथ कमेटी के गठन के बाद मंडल और जिला संगठन के गठन की प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के चलते रुद्रप्रयाग में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया विलंब से हुआ है। कहा कि सक्रिय सदस्य बनने हेतु 50 सामान्य सदस्य बनाने आवश्यक है ।उन्होंने कहा कि आगामी 30 नवंबर तक बूथ कमेटियों के गठन के साथ ही प्रत्येक बूथ पर दो दो सक्रिय सदस्य बनाने आवश्यक हे। इससे पूर्व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए संगठन की रूपरेखा पर चर्चा की उन्होंने कहा कि सभी को संगठन पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेना है और बूथ गठन करने में अपनी भागीदारी निभानी है । विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने केदारनाथ उपचुनाव में सभी कार्यकर्ताओं भागीदारी एवं कार्यकुशलता की प्रशंसा करते हुए संगठन पर चर्चा की ।जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल ने कार्यशाला का वृत्त लेते हुए संगठन पर चर्चा की । सदस्यता अभियान संयोजक त्रिलोक सिंह रावत ने सदस्यता अभियान की रूपरेखा रखी। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल, शकुन्तला जगवान, जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, ममता नोटियाल, बीना बिष्ट, सरला खंडूरी ,शीला रावत,रीना बिष्ट, जयवर्द्धन कांडपाल ,ओमप्रकाश बहुगुणा, सुनिल नौटियाल , सतेन्द्र बर्त्वाल सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष, जिला एवं मंडलों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे,