रुद्रप्रयाग-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 21 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंच रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ धाम आगमन के लिए जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्थाओं में जुट गया है। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों के मद्देनजर प्रदेश के आला अधिकारी केदारनाथ धाम पहुंचने लगे हैं। इसके साथ ही पीएमओ के सुरक्षा अधिकारियों का भी धाम में पहुंचना शुरू हो गया है।
वहीं धाम में मौसम ने करवट ले ली है सुबह चटक धूप के बाद दोपहर होते ही हल्की बारिश और बर्फवारी शुरू हो गई।बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 21 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन और पूजन करेगें तथा 9 बजे सोनप्रयाग – केदारनाथ रोप वे शिलान्यास करने के बाद 9.10 बजे शंकाराचार्य समाधि दर्शन करेंगे तथा 8 .25 बजे मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करने के साथ ही मजदूरों से बात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9.45 बजे सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियो से मुलाकात करेंगे ।
उसके पश्चात प्रधानमंत्री जी हेलीपेड से बद्रीनाथ के लिए रवाना होगें।