गैरसैंण-बुधवार देर शाम भारी बारिश के बाद आगरचट्टी नामक गदेरे में उफान पर आने से 3 मकान पूरी तरह छतिग्रस्त हो गए, जबकि 10 अन्य में मलबा पानी घुसने के कारण उन्हें आंशिक रूप से क्षति हुई है। गनीमत रही की घटना शाम साढ़े 8 बजे की थी, जिस कारण लोग इधर-उधर भाग खड़े हुए अन्यथा रात में बड़ा हादसा हो सकता था। प्रशासन ने गुरुवार को प्रमुख शशि सौरियाल की मौजूदगी में सभी प्रभावित 13 परिवारों को 3800 राशि के सहायता चेक दिए हैं।मिला जानकारी के अनुसार एनएच 109 से सटे आगरचट्टी नामक स्थान के पीछे स्यूणी मल्ली गांव के लिए सड़क का निर्माण गतिमान है। गत बुधवार को क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के कारण सड़क का मलबा, मिट्टी, गाद, बोल्डर्स बह कर आगरचट्टी में भारी नुकसान कर गया। बुधवार देर शाम एनएच कुछ देर के लिए बंद रहा। सूचना पर एनटी राकेश पल्लव और एसओ मनोज नैनवाल ने जेसीबी मशीनों की सहायता से रात में सड़क खुलवायी। पूर्वतया ध्वस्त हुए मकान के मालिक गणेश कुमार का कहना है कि स्यूणी मल्ली सड़क निर्माण का डंपिंग जोन इस गधेरे में बनाया गया है, जिस कारण लोगों की जान पर बन आयी। कहा कि पूर्व में उन्होंने इस गदेरे में डंपिंग जोन बनाने का विरोध किया था, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी।