टिहरी गढ़वाल-पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने 12 वर्ष में आयोजित होने वाले दुध्याड़ी देवी डोली यात्रा में शिरकत की। देवी की डोली से आशीर्वाद लेकर प्रदेश और क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की। उन्होंने दुध्याड़ी मेेले को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा की। कहा कि भविष्य में मेला आयोजन के लिए संस्कृति विभाग से बजट दिया जाएगा। कहा कि भिलंगना क्षेत्र की जो भी सिंचाई नहरें आपदा से क्षतिग्रस्त है उनकी मरम्मत के लिए जल्द ही धनराशि आवंटित की जाएगी। डोली यात्रा के दौरान स्थानीय महिलाओं ने जल कलश यात्रा निकाली।बुधवार को पर्यटन मंत्री महाराज ने पौनाड़ा पहुंचकर दुध्याड़ी देवी की डोली की पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड भाजपा सरकार के नेतृत्व में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों से अधिकाधिक मेले लगाने का आह्वान किया। मेलों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि क्षेत्र को कोई भी गांव सड़क से वंचित नहीं रहेगा। विधायक ने मंत्री महाराज पौनाड़ा मंदिर में यात्री विश्राम गृह निर्माण करने, धोपड़धार में एलोपैथिक अस्पताल खोलने और सड़कों के निर्माण के संबंध में ज्ञापन सौंपा जिस पर मंत्री ने डीपीआर के अनुसार धनराशि जारी करने की बात कही।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख बसुमति घाणता, सुनीता देवी, मेला समिति के अध्यक्ष पूरब सिंह पंवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार कठैत, धनपाल राणा, प्रियंका गुसंाई, ग्राम प्रधान पौनाड़ा प्रमिला देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी आदि धनपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।