रुद्रप्रयाग-केदारघाटी के ऊखीमठ क्षेत्र में बंदरों के आतंक से बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई परेशान हैं।आए दिन बंदर लोगों पर हमला कर लहूलुहानकर रहे हैं।बंदरों के आतंक के लिए नौनिहालों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है। महिलाएं भी बाहर नहीं निकल पा रही हैं।इतना ही नहीं बंदर घरों में भी घुस रहे हैं।
बता दें कि बीते लंबे समय से ऊखीमठ नगर पंचायत क्षेत्र में बंदरों का आतंक बना हुआ है। स्थानीय जनता प्रशासन, वन विभाग और नगर पंचायत को कह-कहकर थक चुकी है, लेकिन कोई भी जनता की बातों को नहीं सुन रहा है। जिस कारण हर दिन घटनाएं घट रही हैं और लोग परेशान हो चुके हैं।
वहीं उखीमठ व्यापार मण्डल ने उपजिलाधिकारी ऊखीमठ को ज्ञापन सौंपा है जिसमे उन्होंने कहा है कि ऊखीमठ में लगातार बन्दरों के खूंखार होने से आतंक मचा हुआ है। साथ ही बंदरों के आतंक से लहूलुहान और घायल होने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।आये दिन महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चों में डर का माहौल बना हुआ है।जिसे देखते हुए वन-विभाग द्वारा नगर क्षेत्र में खूंखार बंदरों से जल्द निजात नहीं दिलाई गई तो नगर क्षेत्र की समस्त जनता,व्यापारी गण उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।