रुद्रप्रयाग-आधार कार्ड बनाने की परेशानी को देखते हुए तहसील प्रशासन ने ऊखीमठ में आधार बनाने के लिए रोस्टर जारी कर दिया है। तहसील मुख्यालय में आगामी 7 अक्तूबर से शुरू होने वाले शिविर के लिए ग्राम पंचायत के अनुसार तिथियां तय की गई हैं। जिससे हर गांव के लोगों के आधार कार्ड बन सके।बीते अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में ऊखीमठ में आधार कार्ड बनाने का कार्य ठप हो गया था। जिससे नए आधार के साथ संशोधन करने वाले ग्रामीणों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा था। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं में आधार कार्ड की अनिवार्यता के चलते नए आधार कार्ड बनाने वाले सीमांत गांवों के ग्रामीण काफी परेशान थे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना समेत सरकार की हर योजनाओं में आधार केवाईसी जमा न होने से ग्रामीणों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही थी। इस संबंध में नगर व्यापार मंडल ऊखीमठ ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा था। आधार कार्ड की समस्या को देखते हुए एसडीएम ऊखीमठ जितेन्द्र वर्मा ने ग्राम पंचायत वार रोस्टर तैयार किया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए एक तिथि का निर्धारण किया गया है। ऊखीमठ ब्लाक में कुल 68 ग्राम पंचायतें है। तहसील मुख्यालय में आगामी सात अक्टूबर को सीमांत गांव गौंडार से आधार कार्ड बनाने की शुरूआत की जाएगी। रोस्टर कार्यक्रम 14 दिसम्बर तक नियमित यूं ही चलता रहेगा। एसडीएम ने जिपंस, क्षेपंस, प्रधान समेत कई जनप्रतिधियों को इसका प्रचार प्रसार करने की अपील की है। ताकि प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के नए आधार कार्ड एवं संशोधन का कार्य हो सके। बताया कि एक दिन में लगभग बीस आधार आधार कार्ड बनाने का कार्य हो सकेगा। यदि ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायतों में संख्या अधिक हुई, तो इसके लिए पृथक से तिथि निश्चित की जाएगी।