श्रीनगर। बैकुण्ठ चतुर्दशी एवं विकास प्रदर्शनी का बुधवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है। बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी और अतिविशिष्ट अतिथि देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बैकुण्ठ मेले के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं और मेले में विशेष सहयोग कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि इस बार बैकुण्ठ मेला भव्य और दिव्य रूप से मनाया गया है। इस बार मेले में सरकार की ओर से कोई भी पैसा खर्च नहीं हुआ है, नगर निगम ने अपने प्रयासों से ही मेला सम्पन्न करवाया है।
कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा के विकास के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। कहा कि बेस चिकित्सालय श्रीकोट में डायलिसिस की सुविधा के लिए दो नई मशीनें आ गयी हैं। जबकि पांच और नई मशीनें आने वाली हैं। कहा कि बेस चिकित्सालय में जल्द ही कार्डियोंलॉजिस्ट की व्यवस्था की जायेगी। मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में मरीजों के लिए किसी प्रकार की कमी न हो इसके लिए वह हर प्रकार की सुविधाएं मरीजों को देने का प्रयास कर रहे हैं। कहा कि गढ़वाल विवि के छात्रवासों के लिए एम्बुलेंस और डॉक्टरों को तैनात करने की व्यवस्था की जा रही है। 2.5 करोड़ की लागत से स्थानीय गोला पार्क और एक करोड़ की लागत से रामलीला मैदान का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। साथ ही कमलेश्वर महादेव मंदिर के पास भव्य एवं दिव्य प्रवेश द्वार बनाया जायेगा। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी और पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने बैकुण्ठ मेले के सफल संचालन पर संचालकों को शुभकामनाएं दी। मौके पर नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, तहसीलदार धीरज राणा,भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत,सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी,नरेंद्र सिंह रावत,सम्पत सिंह रावत, लखपत सिंह भंडारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, हरि सिंह बिष्ट, देवेंद्र भट्ट, वासुदेव कंडारी आदि मौजूद थे।
मेले में गढ़रत्न नरेंद्र नेगी और बिष्ट के गीतों ने बांधा समा
एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
श्रीनगर। बैकुण्ठ चतुर्दशी एवं विकास प्रदर्शनी की छठवीं सांस्कृतिक संध्या लोक गायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के नाम रही। इस दौरान उन्होंने त्वीं छई मेरी सौंज्ड्या, फ्योंली बोलु या बुरांश बोलू आदि गीतों से दर्शकों का मनोरंजन किया। मेले में गढ़रत्न नेगी को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोगों को हुजूम उमड़ा। मंगलवार रात को सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत ने किया। कहा कि मेले हमारी लोक संस्कृति द्योतक हैं, जहां लोगों को मेले मिलाप करने के साथ ही क्षेत्रीय संस्कृति से भी रूबरू होने का मौका मिलता है। इसके बाद लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने सांस्कृतिक संध्या की प्रस्तुति हे भोले भोले जय भोले भंडारी गाकर की। जिसके बाद उन्होंने बाबा दूधाधारी, त्वीं छंई, बाजूबंद सुल्पा की साज, तिले धारु बोला हौसीया, सुदी नी देखदू कैसणी, फ्योली बोलूं या बुरांश बोलू, ठंडो रे ठंडो मेरा पहाडे की हवा ठंडी आदि गीतों की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इसके बाद लोक गायक अनिल बिष्ट ने चल बैजरों का सैंणा, हे मधुरी, ऐजा है भनुमति पाबौ बाजारा सहित अन्य गानों से दर्शकों को थिरकने को मजबूर किया। इसके बाद उदयमान गायिका अंजली खरे ने मालू गिव्यरलू का बीच, स्वर्गतारा जुन्यली राता को सुणलों गीत की प्रस्तुती देकर दर्शकों को भी गाना गाने को मजबूर कर दिया। मौके पर उपजिलाधिकारी श्रीनगर नुपूर वर्मा, तहसीलदार धीरज राणा, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, गायत्री बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण, वासुदेव कंडारी, विजय लक्ष्मी रतूडी, प्रमीला भंडारी, सौरभ पांडेय, बिपेंद्र बिष्ट सहित मौजूद थे।
छायाकार हुए सम्मानित
श्रीनगर – बैकुंठ चतुर्दशी मेले के समापन पर साथ दिनों मेले का प्रसारण दिखाने पर छायाकार कनिका फोटो स्टूडियो के राजेश बडोनी को कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सम्मानित किया। मौके पर सूरेंद्र जयाडा, सुमित रावत, मोहन कप्रवान, आकाश, सचिन मौजूद रहे।