ब्यूरो -श्री केदारनाथ धाम यात्रा में हर वर्ष निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं देने वाली सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर यूनिट की महिला डॉक्टरो ने केदार सभा के पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।उनका आरोप है कि महिला डाक्टर को श्री केदारनाथ मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया,जब उनके द्वारा इसका कारण पूछा गया तो उनके साथ अभद्रता की गई।सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर यूनिट ने रुद्रप्रयाग पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर यूनिट की मेडिकल डायरेक्टर डॉ अनीता भारद्वाज एवं चीफ डॉ कोऑर्डिनेटर सपना बुढ़लाकोटी ने रुद्रप्रयाग पुलिस को पत्र लिखते हुए बताया कि श्री केदारनाथ धाम में महिला डॉक्टरो के साथ अभद्रता की जानकारी दी है।उन्होंने पंडा समाज की केदार सभा के पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि विजय बगवाड़ी एवं राजकुमार तिवारी द्वारा श्री केदारनाथ मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया।
जब उनसे उन्हें रोकने का कारण पूछा गया तो पंडितों ने उनके साथ अभद्रता एवं दुर्व्यवहार किया। वहीं धाम में उनके द्वारा दी जा रही निःशुल्क सेवाओं को रोकने की धमकी भी दी गई। उन्होंने रुद्रप्रयाग पुलिस को मामले की सम्वेदनशीलता को देखते हुए तुरंत संज्ञान लेने एवं सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग जल्द करने की मांग की है।बताया जा रहा है कि जिन महिला डाक्टर के साथ यह दुर्व्यवहार हुआ वो अपनी सामाजिक सेवाओं के लिए राष्ट्रपति सम्मान से भी सम्मानित हैं।
इधर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सोनप्रयाग में महिला डॉक्टर की शिकायत के आधार पर भा.द.वि.की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई है।