मेले में एक के बाद एक प्रस्तुतियों ने बांधा समा
श्रीनगर। बैकुंठ चतुर्दशी एवं विकास मेले की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या लोक गायक रूहान भारद्वाज और लोक गायिका करिश्मा शाह के सुरों से सजी। दोनों गायकों ने एक के बाद गानों की प्रस्तुति देकर पांडाल में बैठे लोगों को थिरकने के लिए मजबूर किया। इससे पहले सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने किया। इसके बाद लोक गायक रूहान भारद्धाज ने मेरा भोले और करिश्मा शाह ने डाली डाली फूलों की मुझको बुलाए मेरे उत्तराखंड में की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इसके बाद उन्होंने मुख सामणी खुब शाग भरदी, गाडु गूला बंद, घघरी-घघरी, खुटी रौडी गै, मेरी खुटी रौडी गे आदि गानों पर लोगों रात भर थिरकते रहे। रूहान भारद्वाज ने बांज जोडियों को मीठू पाणी आदि गानों की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। मौके पर उपजिलाधिकारी श्रीनगर नुपूर वर्मा, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण, उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, सौरभ पाण्डेय, गिरीश पैन्यूली, जितेंद्र रावत आदि मौजूद थे।
प्राथमिक वर्ग में द मार्शल पब्लिक स्कूल अव्वल
श्रीनगर। बैकुंठ चतुर्दशी मेले में मंगलवार को हुई प्राथमिक वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में द मार्शल पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल कर अव्वल रही।द्वितीय स्थान पर परिष्कारम पब्लिक स्कूल रही जबकि शेमफोर्ड पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम प्रभारी अश्विनी रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में 17 स्कूलों के 170 बच्चों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक टीम में प्रिया ठक्कर, जयकृष्ण पैन्यूली, गणेश बलूनी मौजूद रहें।
रस्साकसी प्रतियोगिता में टीचर्स क्लब ने मारी बाजी
श्रीनगर। बैकुंठ चतुर्दशी मेले में मंगलवार को आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के क्रम में 100 मीटर बालिका वर्ग में गढ़वाल विवि की दीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि एमए की छात्रा साक्षी बिष्ट ने द्वितीय स्थान हासिल किया।जबकि पुरुष वर्ग की रस्साकसी प्रतियोगिता में टीचर्स क्लब प्रथम, फ्री थिंकर्स द्वितीय, टीचर्स सीनियर ने तृतीय स्थान हासिल किया।म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता में प्रभारी टीचर्स विकास शाह प्रथम, संजय प्रकाश द्वितीय वहीं प्रभारी लेडी टीचर्स में मुक्ता रावत प्रथम,मोनिका चौहान द्वितीय स्थान पर रहीं।रस्साकसी महिला वर्ग में कंसमर्दनी प्रथम,उफ़्लडा द्वितीय,शेमस्टार तृतीय स्थान पर रही।
कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह ने किया मेला परिसर का निरीक्षण
श्रीनगर – बैकुंठ चतुर्दशी मेले परिसर का सोमवार रात्रि को कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने निरीक्षण किया।उन्होंने मेले में लगे स्टालों, दुकानों व प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान डॉ धन सिंह ने स्थानीय लोगों के साथ बैठकर मेले की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा भी की।मौके पर एसडीएम, नगर आयुक्त श्रीनगर नूपुर वर्मा, मंडल अध्यक्ष भाजपा जितेंद्र धिरवाण, वासुदेव कंडारी, लखपत भंडारी, राजेंद्र बिष्ट, सौरभ पाण्डेय, पंकज सती आदि मौजूद रहे।