रुद्रप्रयाग(अंकित चन्द्र भट्ट)-तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में इन दिनों यात्रियों की रौनक बनी हुई है।यात्रियों की संख्या बढ़ने से जहां व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं वहीं मन्दिर समिति की आय में भी इजाफा हो रहा है।साथ ही अभी तक 23453 से अधिक श्रद्धालु बाबा तुंगनाथ के दर्शन कर चुके हैं।जो कि अब तक की पिछले यात्रावर्षों के मुकाबले सबसे अधिक संख्या है।
बता दें तृतीय केदार बाबा तुंगनाथ के धाम में इस यात्रावर्ष नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है।बीते यात्रावर्षों की बात करें तो हर साल कम संख्या में तुंगनाथ धाम तीर्थयात्री पहुंचते थे।लेकिन
पिछले दो माह से तुंगनाथ घाटी श्रद्धालुओं व पर्यटकों से गुलजार बनी हुई है।इन दिनों दुगलबिट्टा,बनियाकुंड,चोपता व तुंगनाथ धाम होते हुए चंद्रशिला तक श्रद्धालु व पर्यटक पहुंच रहे हैं।यहां प्रतिदिन 350-500 के बीच यात्री दर्शनों को पहुंच रहे हैं।कपाट खुलने से अब तक तुंगनाथ धाम में 23453 श्रद्धालुओं दर्शन कर चुके हैं जो अब तक पिछले यात्रावर्षों के मुकाबले नया कीर्तिमान है।
वहीं तृतीय केदार बाबा तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिये आगामी 7 नवम्बर को बंद होने हैं जिसे देखते हुए तीर्थयात्री इन दिनों भारी संख्या में तुंगनाथ घाटी पहुंच रहे हैं।जिसे देखते हुए बाबा तुंगनाथ के कपाट बंद होने तक तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होने की संभावनाये जताई जा रही है।जो कि अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड बनने जा रहा है।