रुद्रप्रयाग:
पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत ने नगर पालिका रुद्रप्रयाग परिषद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत सुविधा नगर बाल्मिकी बस्ती में जन संवाद कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चंद्र मोहन सेमवाल के समर्थन में कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि रामायण के रचियता श्री महर्षि बाल्मीकि ने रामायण लिखी । भाजपा ने राम मंदिर के लिए संघर्ष किया। आखिरकार न्यायपालिका के फैसले के बाद भाजपा ने राम मंदिर निर्माण का कार्य प्रसश्त हुआ। और जनता की जीत हुई। कहा कि बाल्मीकि समाज ने हमेशा हिंदू समाज को बचाने के लिए के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बाल्मीकि समाज के कल्याण के लिए कार्य किया है बाक़ी दल केवल शोषण करते रहे हैं। सरकार बाल्मिकी समाज के गऱीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास एवं शौचालय मुहैया कराया है ।लघु उद्योग से जोड़कर परिवार की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने आर्थिक सहायता बैंकों के माध्यम से मुहैया कराई जा रही है। कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग विधायक ने शिरकत करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य में वर्तमान भाजपा की सरकार है ऐसे में जनता निकाय चुनाव में भाजपा की सरकार चाहती है ।जिससे हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी और विकास को आगे गति मिलेगी। कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्याशी चंद्रमोहन सेमवाल ने कहा कि बाल्मीकि समाज की बस्तियों में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए मैं हमेशा प्रयत्नशील रहूंगा उन्होने बाल्मीकि समाज को आश्वस्त किया कि हमारे ट्रिपल इंजन की सरकार बनते ही बाल्मीकि बस्ती के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति तथा बाल्मीकि मंदिर, धर्मशाला एवं पार्क का भव्य सौंदर्यीकरण किया जाएगा। कहा कि भगवान बाल्मीकि की जयंती के लिए नगर पालिका से अतिरिक्त बजट की व्यवस्था की जाएगी तथा आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिलवाने का प्रयत्न करूँगा । इस दौरान सभासद प्रत्याशी लक्ष्मण बिष्ट ने भाजपा को वोट देने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन चुनाव संयोजक अजय सेमवाल ने किया । इस दौरान जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका राकेश नौटियाल, भाजपा नेत्री कंचन जी ,अमरदीप जी, शीला रावत, प्रेम सिंह पवार, संदीप बिष्ट , सुरेंद्र बिष्ट, हरि सिंह बिष्ट , शालिनी गोस्वामी ,जिला मीडिया प्रभारी सतेंद्र बर्त्वाल सहित बाल्मीकि समाज के कई लोग उपस्थित थे।