रुद्रप्रयाग: गत रात्रि को हुई बारिश जखोली विकास खंड के बुढ़ना गांव में मलबे से एक गौशाला पूरी तरह मलबे की चपेट में आने से दो भैंस समेत चार मवेशी मलबे में दब गए। सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन टी मौके पर पहुंची, तथा मलबा हटाया गया।
गत रात्रि हुई भारी बारिश के चलते बुढना निवासी आशा लाल की गौशाला भूस्खलन की चपेट में आ गई। गौशाला में बंधी दो भैंस समेत चार मवेशी मलबे में जिन्दा दफन हो गए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गुरूवार सुबह पुलिस चौकी जखोली से सूचना मिली कि बुढना के आशा लाल पुत्र दलेबू लाल की गौशाला पहाड़ी के टूटने से तहस नहस हो गई जिसमें उनकी भैस, गाय व बैल मलबे में दब गये है।
सूचना मिलते ही डीडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई, मौके पर जाकर बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि गोशाला मे दो भैंस और एक गाय व एक बैल मलवे मे दबे मिले। ग्राम प्रधान आरती देवी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आशा लाल को हुए नुकसान का उचित मुआवजा देने की मॉग प्रशासन से की है।