रुड़की-हरिद्वार वन मंडल के खानपुर रेंज के कुड़कावाला गांव के पास वेदपाल उम्र लगभग 55 वर्ष अपने खेत में गेहूं की फसल की रखवाली कर रहा था, जिसपर गुलदार ने रात्रि लगभग 11 बजे हमला कर दिया, पास में सो रहे किसानों के शोर-शराबे से आसपास के खेतों पर रखवाली दे रहे किसान इकट्ठा हो गए, जिसके बाद गुलदार किसान को छोड़कर भागा, लहूलुहान किसान वेदपाल इतना डरा सहमा हुआ है।
वह कुछ भी बोलने या इशारा करने की स्थिति में नहीं है, उसके भतीजे प्रवीण सिंह ने बताया गुलदार ने उसपर हमला किया है, हमले में वह अलग-अलग जगह से घायल हुआ है, प्राइवेट पार्ट से अधिक घायल होने के बाद घायल किसान से खून लगातार बहता रहा, घायल किसान के चेहरे सहित अलग-अलग जगह पर पंजों के निशान है।
रविवार की सुबह घायल किसान के परिजनों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, विभाग की टीम किसान के घर पहुंची और उसे घायल अवस्था में देख भगवानपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां पर उसका उपचार कराया।खानपुर रेंज क्षेत्राधिकारी रेंजर राम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया विभाग की टीम को सुबह जानकारी मिली थी, जिसके बाद वह घायल किसान को भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां पर उसका उपचार कराकर उसके घर भिजवा दिया है।