ब्यूरो-वन प्रभाग कालसी की कालसी आम बाग स्थित नर्सरी के पानी के टैंक में एक गुलदार का शावक जा गिरा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन बीट अधिकारी तथा उनके साथियों ने डेढ़ घंटे से अधिक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शावक को सुरक्षित टैंक से बाहर निकाल लिया। शावक को आम बाग नर्सरी के पास स्थित जंगल में छोड़ दिया गया है। जानकारी के अनुसार कालसी आम बाग नर्सरी की तरफ कुछ स्थानीय बच्चे खेलने के लिए गए हुए थे तभी उनको पानी के टैंक के पास से किसी जानवर के चिल्लाने आवाज आई। बच्चों ने टैंक में जाकर देखा तो उसमें एक जानवर पड़ा हुआ था।पानी का टैंक लगभग 9 फीट गहरा है जिसमें वर्तमान में थोड़ा बहुत पानी और मिट्टी पड़ी हुई है। बच्चों ने घटना के बारे में नर्सरी के निकट आम बाग निवासी कुंदन सिंह चौहान को बताया जिसके बाद तत्काल क्षेत्रीय वन बीट अधिकारी को फोन कर घटना की सूचना दी गयी घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय वन बीट अधिकारी किशन सिंह नेगी, वनकर्मी खजान चौहान तथा पीआरडी कर्मचारी विकेश राणा मौके पर पहुंचे।वन बीट अधिकारी के नेतृत्व में लगभग डेढ़ घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के पश्चात बामुश्किल गुलदार के शावक को सुरक्षित पानी के टैंक से निकालकर नर्सरी के पास स्थित जंगल में छोड़ दिया। गुलदार का शावक लगभग तीन माह का है उन्होंने बताया कि शावक को स्वस्थ एवं सुरक्षित रेस्क्यू कर कर साथ ही के जंगल में छोड़ दिया गया क्योंकि ऐसी संभावना है कि आसपास शावक की मां भी उसके इंतजार में होगी।