नितिन जमलोकी-(फाटा-गुप्तकाशी)-बाबा भोलेनाथ के परम् भक्त एवं बाबा भोले के भजनों के लिए प्रसिद्ध हंसराज रघुवंशी आज नववर्ष के अवसर पर अपनी धर्मपत्नी कोमल सकलानी के साथ शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण पहुंचे। उन्होंने बताया कि नववर्ष के साथ ही उनकी धर्मपत्नी का जन्मदिन है, वो इस मौके पर बाबा केदारनाथ की भूमि पर आना चाहते थे ओर इस शुभ अवसर को यहीं पर मनाना चाहते थे।
बता दें आज प्रातः वह अपने करीबी मित्र के साथ त्रियुगीनारायण मन्दिर पहुंचे , जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की। उन्होंने त्रियुगीनारायण मन्दिर की अखण्ड ज्योति को अतभुत बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि इस धार्मिक स्थल की महिमा को विश्व भर में ओर अधिक प्रचारित करना चाहिए।
इस अवसर पर सर्वेशनन्द भट्ट अनिरूद्ध प्रसाद सेमवाल, दीपनारायण, सचिदानंद पंचपुरी, हिमांशू तिवारी सहित ग्रामीण एवं भक्त मौजूद रहे।