ब्यूरो,पहाड़वासी – केदारनाथ धाम के लिए दूसरे चरण की हेली सेवाएं 15 सितम्बर से शुरू होंगी। इसके लिए 10 सितम्बर से हेली की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। हेली सेवा शुरू होने की खबर मिलते ही यात्रियों के साथ ही हेली से जुड़े कारोबारियों में खुशी है।
10 सितम्बर से होगी आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर बुकिंग शुरू
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बीते जून माह के मध्य में हेलीकॉप्टर सेवाएं बरसात को देखते हुए वापस लौट गई। जबकि बरसात खत्म होने के बाद केदारनाथ धाम के लिए दूसरे चरण की सेवाएं सितम्बर माह में शुरू हो जाएंगी। हालांकि इस बार बरसात ज्यादा समय तक चलने के कारण सितम्बर पहले सप्ताह में हेली सेवाएं शुरू नहीं हो सकी किंतु 15 सितम्बर से हेली सेवाओं के शुरू होने की खबर मिलते ही यात्री एवं हेली से जुड़े कारोबारियों में उत्साह है। सूत्रों के अनुसार दूसरे चरण की सेवा के लिए गुप्तकाशी से आर्यन और शेरसी से क्रिस्टल को उड़ान की अनुमति नहीं मिल सकती है। जबकि अन्य हेली सेवाओं में गुप्तकाशी से ट्रांस भारत, फाटा से पवनहंस फाटा, इसी स्थान से थंबी और ग्लोबल विक्ट्रा, शेरसी से हिमालय हेली, इसी स्थान से ऐरो शेरसी आदि कंपनियां 15 सितम्बर से केदारनाथ के लिए उड़ान भर सकेंगे। हेली के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि 10 सितम्बर से हेलीकॉप्टर की बुकिंग आईआरसीटीसी की बेवासाइट पर शुरू होंगी जबकि 15 सितम्बर से केदारनाथ धाम के लिए विधिवत हेली सेवाएं शुरू हो जाएंगी।