अल्मोड़ा-जनपद में गुलदार का आतंक मानव जीवन पर भारी पड़ने लगा है।
आए दिन गुलदार के हमले की खबरें आने लगी है।इसी 7 दिनों के भीतर जिले में गुलदार ने 6 लोगों पर हमला किया है इसमे दो लोगों की जान चली गई जबकि 4 घायल हो गए।2 दिन पूर्व द्वाराहाट विकासखण्ड के भौरा गांव में तीन लोगों को तेंदुए द्वारा घायल कर दिया गया था। वहीं बुधवार को द्वाराहाट विकासखण्ड के ग्राम दैना निवासी मोहन राम पुत्र स्व प्रेम राम को मंगलवार सायं लगभग 4 बजे घात लगाए तेंदुएं ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
बता दें कि तेंदुआ बुजुर्ग को 1 किमी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन के बाद बुजुर्ग का शव 1 किमी दूर गधेरे में मिला।साथ ही 65 वर्षीय आनंदी देवी को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया परिजनों के शोर मचाने पर गुलदार भाग निकला। घायल महिला आनंदी देवी का धौलादेवी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
लगातार बढ़ रहे गुलदार के हमले से ग्रामीणों में रोष है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेन्द्र बिष्ट ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पहले नैल सलपड़ की घटना से लोग दहशत में हैं वहा मासूम बच्चे को गुलदार ने निवाला बना डाला था अब कुचेली चिल में महिला पर घर के आंगन पर हमला कर दिया है इससे लोग दहशत में हैं।