खटीमा-उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा में सुरई रेंज के जंगल में घास काटने गए युवक को बाघ ने अपना निवाला बना लिया. सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर लगभग 10 राउंड फायरिंग कर बमुश्किल बाघ को भगाया. युवक के क्षत-विक्षेत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.जानकारी के अनुसार खटीमा में यूपी बॉर्डर पर स्थित हल्दी घेरा गांव निवासी केवल सिंह पुत्र अमर सिंह अपने तीन साथियों के साथ सुरई वन रेंज के कम्पार्ट संख्या 47 में घास काटने गया था. इसी दौरान अचानक बाघ ने केवल सिंह पर हमला कर दिया और घसीटते हुए उसको जंगल की तरफ ले गया. बाघ के हमले से अन्य साथी घबरा गए. इसके बाद घबराए युवकों ने इस घटना की सूचना नजदीकी वन चौकी पर तैनात कर्मियों एवं परिजनों को दी.सूचना मिलने के पर घटना स्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बख्तरबंद ट्रैक्टर से जंगल में युवक की तलाश शुरू की. वन विभाग की टीम ने लगभग 10 राउंड फायरिंग कर बुमश्किल बाघ को भगा कर युवक के शव को बरामद किया. टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस घटना से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।