रुद्रप्रयाग– आज सुबह 4 बजे करीब जिला आपदा कन्ट्रोल रुम से DDRF टीम मुख्यालय को सूचना मिली की नरकोटा नौगांव के नजदीक एक हाईवा (डम्पर ) दुर्घटना ग्रस्त हो गया है सूचना मिलते ही DDRF टीम मुख्यालय घटना स्थल पर पहुंची।उक्त व्यक्ति का मौके पर सुरक्षित रेस्क्यू कर एम्बुलेंस 108 के माध्यम से श्रीनगर अस्पताल भेजा गया।घटना का विवरण – वाहन संख्या HP76F9676 घायल व्यक्ति का नाम -किशन s/o गुमान सिंह उम्र -54 वर्ष ग्राम -डुगरा जिला – पिथौरागढ़ बताया गया है।