रुद्रप्रयाग-दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आज केदारनाथ यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए यात्रा मार्ग में विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे एवं संबंधित अधिकारियों के साथ गौरीकुंड से छौड़ी तक पैदल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मा. मंत्री द्वारा गौरीकुंड घोडा पडाव में तैयार किए गए टिन शैड एवं पानी की चरहियों एवं प्रीपेड काउंटर का जायजा लिया l निरीक्षण के दौरान गौरीकुंड घोडा पडाव में घोडा खच्चरों के लिए बनाई गई चरहियों में समुचित सफाई व्यवस्था एवं निरंतर गरम पानी उपलब्ध न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुलभ इंटरनेशनल, जल संस्थान एवं पशुपालन विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यात्रा मार्ग में जिन स्थानो पर ट्रेक रूट खराब है उन्हें भी संबंधित अधिकारियों को ठीक करने के निर्देश दिए।उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग में बिना पंजीकरण,कमजोर व अनफिट घोडा खच्चरों का संचालन किसी भी दशा में न किया जाए l यदि किसी के द्वारा ऐसे घोड़े खच्चरों का संचालन किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान मा. मंत्री द्वारा घोडा खच्चर संचालकों एवं तीर्थ यात्रियों से राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में भी वार्ता करते हुए फीडबैक ली गई l घोडा खच्चर संचालकों रोहित एवं भरत बगवाडी निवासी गुप्तकाशी ने मा. मंत्री को अवगत कराया कि पिछली यात्रा से इस यात्रा में घोडा खच्चरों के लिए गरम पानी की व्यवस्था गई है तथा चरहियों की बेहतर सफाई की जा रही है l इसके साथ ही शौचालयों की भी पर्याप्त की गई है जिनकी साफ़ सफाई व्यवस्था बेहतर की गई है l यात्रियों से फीडबैक लेने पर यात्री दीपक बनवाल निवासी पश्चिम बंगाल व अन्य तीर्थ यात्रियों ने यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं की सराहना की l केदारनाथ धाम की यात्रा करके आए खटीमा निवासी रवि मेहता ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए चलाए जा रहे अभियान की सराहना की तथा उनका हौसला अफ़ज़ाई करते हुए शुभकामनाएं दी।
निरीक्षण के बाद मा. मंत्री द्वारा यात्रा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए कहा कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों की व्यवस्था में कोई कमी न हो तथा जिन व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाना है उन्हें और बेहतर करना सुनिश्चित करें ताकि यहाँ से तीर्थ यात्रि सुखद अनुभव लेकर जाए l उन्होंने घोडा खच्चरों को नियमित गरम पानी की उपलब्ध कराने के लिए चरहियों पर देखरेख और बेहतर साफ़ सफाई के लिए कार्मिकों की तैनाती के निर्देश दिएl उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि घोडा खच्चर संचालकों द्वारा चरहियों में जूते चप्पल धोए जा रहे हैं जिससे कि पानी गंदा हो रहा है इसके लिए उन्होंने आदेश जारी किया जाए कि ऐसे घोड़ा खच्चर संचालकों पर चालान की कार्यवाही की जाए तथा चेतावनी बोर्ड लगाया जाए l इसके अलावा उन्होंने एन एच को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग के जिन स्थानों पर गड्ढे हैं उन्हें तत्काल ठीक किया जाए l साथ ही सोनप्रयाग से गौरीकुंड के मध्य जिन स्थानों में मार्ग खराब है उन्हें ठीक किया जाए l
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मा. मंत्री जी का जनपद आगमन पर स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा यात्रा व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित अधिकारियों द्वारा अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह, जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग राजवीर सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन, यात्रा मजिस्ट्रेट अभय प्रताप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई, सुलभ इंटरनेशनल इंचार्ज धनंजय पाठक प्रीपेड काउंटर इंचार्ज कुशाल, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा, सदस्य जिला पंचायत बबीता सजवाण, मंडल अध्यक्ष गुप्तकाशी राय सिंह राणा, जिला मीडिया प्रभारी सतेंद्र बर्त्वाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।