रुद्रप्रयाग -मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड की अपेक्षाओं एवं दिशा-निर्देशन में प्रचलित शीतकालीन यात्रा का एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जायजा लिया। उन्होंने चोपता से तुंगनाथ ट्रैक पर तुंगनाथ मन्दिर तक पैदल चलकर भ्रमण किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ऊखीमठ व चौकी प्रभारी चोपता को निर्देशित किया गया कि शीतकालीन यात्रा सहित आगामी समय में प्रारम्भ होने वाली चारधाम यात्रा अवधि में जनपद में स्थित धामों की पवित्रता सहित पैदल मार्ग की स्वच्छता बनी रहे व इनकी मर्यादा भंग करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन मर्यादा के तहत निरन्तर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। चौकी प्रभारी चोपता को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर स्वयं तुंगनाथ पैदल ट्रैक सहित आस-पास के क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहने व पैदल ट्रैक पर जाने वाले पर्यटकों को सुरक्षित तरीके से ट्रैकिंग करने तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चोपता का एसपी रुद्रप्रयाग ने किया औचक निरीक्षण
आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सहित “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये निर्देश
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चोपता (थाना ऊखीमठ) का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा हाल ही में बने पुलिस चौकी के भवन का निरीक्षण कर अतिरिक्त आवश्यकताओं की डिमाण्ड किये जाने हेतु चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया। चौकी में रखे अभिलेखों व राजकीय सम्पत्ति को व्यवस्थित तरीके से रखने हेतु अतिरिक्त रैक मंगवाये जाने के निर्देश दिये गये। निर्देशित किया गया कि चोपता व तुंगनाथ क्षेत्र पर्यटकों के पसन्दीदा स्थलों में एक है। यहां प्रतिदिवस पर्यटकों व श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहता है। ऐसे में उपस्थित पुलिस बल का दायित्व बनता है कि वे अपने उपस्थिति चौकी क्षेत्र में बनाये रखें। इस क्षेत्र में अत्यधिक बर्फवारी के दिनों में मार्ग बाधित होने की सूचना समय से सरहदी जनपद चमोली सहित पुलिस कन्ट्रोल रूम रुद्रप्रयाग में उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। पर्यटकों में सुरक्षा का भाव जगाने के साथ ही पर्यटक व धार्मिक स्थलों की मर्यादा भंग करने वालों के विरुद्ध “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना पर त्वरित रिस्पांस करने के निर्देश दिये गये।