उत्तरकाशी-संगीत नाटक अकादमी द्वारा उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई है, जिसमें उत्तराखंड की लोक गायिका रेश्मा शाह के अलावा मैथिली ठाकुर, ओली जेरंग, आसीम खां, पी सुरेश, पूरण सिंह, बिनोद कुमार महतो और लिटन दास आदि का नाम शामिल किया गया है।
उत्तराखंड की लोकगायिका रेशमा शाह को लोक कला लिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। संगीत नाटक अकादमी, द नेशनल एकेडमी आफ म्यूजिक, डांस एंड ड्रामा ने वर्ष 2019, 2020 व 2021 के लिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार प्रदान करने को विभिन्न राज्यों से कलाकारों का चयन किया है। जिसमे उत्तराखंड की लोक गायिका रेशमा शाह को उनके लोक कला पर कार्य करने के लिए वर्ष 2019 का यह पुरस्कार दिया जाएगा।
पुरस्कृत लोगों में चार कलाकार उत्तराखंड के हैं, इन पुरस्कारों के लिए देश के पूर्वात्तर राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले 19 कलाकारों का भी चुनाव किया गया है, वहीं बता दें बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार 40 वर्ष से कम आयु के कलाकारों को दिया जाता है,जिसमे 25,000 रुपये की नकद राशि दी जाती है।