रुद्रप्रयाग-मानसून सीजन शुरू होते ही केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों की संख्या में भी कमी आ गई है। जिससे यात्रा मार्ग के बाजारों में चहल-पहल घट गई है। विशेष रूप से जिन स्थानों पर कुछ दिन पहले यात्रियों का सैलाब उमड़ रहा था वहां धीरे-धीरे सन्नाटा पसरने लगा है।केदारनाथ यात्रा में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार कमी आने लगी है। शनिवार को महज 2096 तीर्थयात्रियों ने ही बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। वहीं रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, ऊखीमठ, फाटा, रामपुर आदि स्थानों पर यात्रियों की आवाजाही थम सी गई है। सीतापुर, सोनप्रयाग, गौरीकुंड और केदारनाथ में ही कुछ यात्री दिखाई दे रहे हैं। इधर, बाजारों में चहल-पहल घटने से यात्रा से जुड़े कारोबारियों भी परेशान हो गए हैं। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि बरसाती सीजन खत्म होने के बाद सितम्बर और अक्टूबर में फिर से अच्छी यात्रा चलने का हर व्यवसायी इंतजार कर रहे हैं।वहीं अभी तक 65 दिन की केदारनाथ यात्रा में 8 लाख 71 हजार सात सौ 86 ने बाबा के दर्शन कर लिये हैं।