रुद्रप्रयाग(नितिन जमलोकी)-पर्वतराज हिमालय की गोद मे विद्यमान ग्यारवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम में इस वर्ष भक्तों की संख्या ने नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है, 6 मई को कपाट खुलने से लेकर अभी तक बाबा के दर्शनों को 15 लाख तीर्थ यात्री धाम पहुंचकर पुण्य अर्जित कर चुके हैं। श्रद्धालुओं का एक वर्ष में केदारनाथ धाम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचना एक नया कीर्तिमान है। इस वर्ष बाबा केदारनाथ धाम में प्रथम चरण की यात्रा मई ओर जून माह में ही 9 लाख तीर्थ यात्री दर्शनों को पहुंच चुके थे। वहीं द्वितीय चरण बरसात में भी तीर्थ यात्रियों का बाबा के दर्शनों के प्रति धाम पहुंचना लगातार बना रहा। अंतिम तृतीय चरण सितंबर ओर अक्टूबर माह की यात्रा ने पिछले सभी वर्षों के रिकार्ड तोड़ दिए और भक्तों की संख्या 15 लाख पर हो गयी। अभी कपाट बंद होने में दस दिनों का समय शेष है इसी प्रकार भक्तों का दर्शनों के प्रति उत्साह बना रहा तो इस वर्ष यह आंकड़ा 16 लाख पर हो सकता है।बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों के पहुंचने पर केदारनाथ यात्रा पर आश्रित होटल लॉज, घोड़ा खच्चर ,डंडी कंडी ,ढाबा व्यवसायियों ने बताया कि पिछले दो वर्ष जहां व्यवसायियों के सम्मुख आजीविका का संकट उत्तपन हो गया था , वहीं इस वर्ष बेहतर यात्रा चलने पर सभी व्यवसायियों का कारोबार अच्छा चलने से सभी की बढ़िया आमदनी हुई है।
बता दें कि इससे पूर्व वर्ष 2019 में 10 लाख तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये थे। जो कि एक रिकॉर्ड संख्या थी। वहीं इस वर्ष 15 लाख से अधिक तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।आने वाले भविष्य में केदारनाथ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।