चमोली-लंगासू में शराब की दुकान के विरोध में छठवें दिन भी धरना जारी रहा। शराब का ठेका खोले जाने पर लंगासू क्षेत्र की महिलाओं ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की। लंगासू क्षेत्र के ढुंग, बेडाणू, खेत, निवाड़ी, बैरागणा, उत्तरों, चमाली आदि गांवों के लोगों ने कहा कि सरकार शराब के ठेके खोलकर युवाओं को बरबाद करना चाह रही है, लेकिन यहां ठेका नहीं खुलने देंगे।
वहीं जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद मैठाणी ने कहा कि लंगासू में शराब की दुकान स्वीकृत है। दुकान बंद करने का निर्णय जिला प्रशासन ही ले सकता है।
आज कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष मुकेश नेगी ने भी धरनास्थल पहुंच कर महिलाओं का समर्थन किया। धरने पर महिला मंगल दल अध्यक्ष आशा गोस्वामी, नीतू नगवाल, सविता सिमल्टी, अनीता डिमरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भगवती चमोली, सुनील पंत, राकेश कुमार डिमरी, प्रेम मेवाड़, धीरेंद्र नेगी, चक्रधर खंडूड़ी, गंगाधर मैखुरी, गिरीश नगवाल, संजय नगवाल, राजेंद्र डिमरी, योगेंद्र रावत, सच्चिदानंद गोस्वामी, बीना सती, मासंती देवी बैठे रहे।