रुद्रप्रयाग– गौरीकुंड राजमार्ग पर गुप्तकाशी, सेमी बैंड के समीप सोनप्रयाग की तरफ जा रही एक मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बरेली निवासी बताया जा रहा, को केदारनाथ यात्रा के लिए आया हुआ था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि युवक के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया है।







