कुल 104 क्वार्टर (पव्वे) शराब की बरामदगी कर 02 व्यक्ति हुए गिरफ्तार
रुद्रप्रयाग जिले में आगामी दिनों में 07-केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव होने हैं व त्यौहारी सीजन भी आने वाला है। चुनाव प्रक्रिया को सकुशल व शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस के स्तर से अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। पुलिस के चेकिंग अभियान के बीच कुछ लोग शराब तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे। तस्करी भी ऐसी कि पव्वे यानि एक बोतल का चौथाई हिस्सा एकत्रित करने की जुगत में लगे हैं। ऐसे ही 02 पव्वा धारक जनपद रुद्रप्रयाग की अगस्त्यमुनि पुलिस की रडार पर आ गये। इनके पास मिली शराब को पुलिस ने जब्त कर इनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1- रतन लाल पुत्र गल्थी लाल निवासी ग्राम जखवाड़ी मल्ली, पोस्ट कोटबांगर, जनपद रुद्रप्रयाग के कब्जे से 52 पव्वे मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की की बरामदगी हुई।
2- द्वारिका पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम व पोस्ट बड़ेथ, तहसील बसुकेदार, थाना अगस्त्यमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग के कब्जे से 52 पव्वे मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की की बरामदगी हुई।