रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा में घोड़े खच्चरों की गद्दी को लेकर कार्य कर रही एक संस्था को भुगतान न होने पर केदारनाथ तीर्थयात्री सेवा समिति अध्यक्ष द्वारा रुद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित टावर में चढ़कर भुगतान की मांग की गई। करीब 2.30 घंटे से ऊपर अभी तक व्यक्ति टावर में चढ़ा है।वहीं प्रशासन, पुलिस और जिला पंचायत उक्त व्यक्ति से वार्ता कर रही है। जानकारी के अनुसार ऊखीमठ ब्लॉक के तुलंगा निवासी अवतार सिंह केदारनाथ यात्रा में घोड़े खच्चर की गद्दी को लेकर जिला पंचायत द्वारा किए गए अनुबंध पर कार्य कर रहे थे। किंतु कार्य बीच में ही बंद कर दिया गया, जिसके कारण संबंधित व्यक्ति का भुगतान रुक गया।
बताया जा रहा है कि उन्होंने भुगतान को लेकर प्रशासन, विकास विभाग से लेकर जिला पंचायत तक अपनी बात रखी है किंतु अभी तक उनका भुगतान नहीं हो पाया है जिससे बुधवार को नाराज अवतार सिंह 6 बजे करीब अस्पताल स्थित टावर पर चढ़ गए। करीब 2 घंटे तक वह टावर में ही रहे हालांकि इस बीच उन्हें नीचे उतारने के लिए प्रशासन पुलिस और जिला पंचायत लगातार प्रयासों में जुटी रही। फोन के माध्यम से संबंधित व्यक्ति तक संपर्क करने का प्रयास किया जाता रहा और उन्हें नीचे उतरने का आग्रह किया जा रहा है। पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने बताया कि पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है उक्त व्यक्ति भुगतान की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा है। फोन से लगातार उक्त व्यक्ति द्वारा संपर्क किया जा रहा है। इधर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार ने बताया किस सरकारी प्रक्रिया में भुगतान में समय लगता है जल्दी संबंधित व्यक्ति का भुगतान कर दिया जाएगा, इसकी प्रक्रिया जारी है।