रुद्रप्रयाग-अगस्त्यमुनि में मंदाकिनी शरदोत्सव के दौरान समापन अवसर पर लक्की ड्रा इनामों की घोषणा की गई। इस मौके पर भारी जनसमूह के सामने लक्की ड्रॉ खोला गया। जिसमें पहला इनाम मोटर साइकिल सिंचाई खण्ड केदारनाथ में कार्यरत जयनाराण बमोला के नाम निकली। जबकि दूसरा इनाम स्कूटी ग्राम नौला सिमतोली के आशुतोष और तीसरा इनाम टीवी फाटा के प्रांजल सेमवाल के नाम निकाला जबकि चौथा इनाम मोबाइल फोन रियाज बाबू ठेकेदार भीरी के नाम निकला।पुरस्कार वितरण के बाद मुख्य पाण्डाल पर लक्की ड्रा को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी। खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट की मौजूदगी में बच्चों द्वारा पर्ची निकाली गई। मेला समिति के कार्यकारी संयोजक विक्रम नेगी ने मेले की आधारशिला रखने वाले बुजुर्गों को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा सिंचित पौधा उनके सपनों को साकार करते हुए आज वृक्ष का रूप ले चुका हैं। उन्होंने मेले को संचालित करने में सहयोग करने वाले हर एक व्यक्ति, विभाग एवं सभी सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने विशेषकर थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह गुसाईं का आभार जताया जिनके देखरेख में शान्ति व्यवस्था चौकस रही और बिना किसी विवाद के मेला संपंन हो पाया।महासचिव हर्षवर्धन बेंजवाल ने मेले की समस्त गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। मेलाध्यक्ष नपं अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन गिरीश बेंजवाल, धीरसिंह नेगी, कुसुम भट्ट, गंगाराम सकलानी एवं बलबीर लाल ने संयुक्त रूप से किया। समापन अवसर पर पूर्व प्रमुख विनोद चन्द्रा, नपं के सभासद भूपेन्द्र राणा, उमा प्रसाद, पृथ्वीपाल रावत, राजेन्द्र भण्डारी, माधुरी नेगी, विजय पाल राणा, रमेश बेंजवाल, रागनी नेगी, सुधीर बर्त्वाल, लक्ष्मण रावत, सावन नेगी, सुमन जमलोकी, मनोज राणा, आदि सहित मेला समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।