गैरसैंण-चार दिवसीय मेहलचौंरी लोक संस्कृति एवं कृषि विकास मेले का गुरुवार को रंगारंग आगाज पशुधन एवं गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया। इससे पूर्व केबीएस शिशु सदन, गंगा पब्लिक स्कूल, जीएमआईसी, शिशु मंदिर, सहित कई विद्यालयों ने झांकी निकाली। वही दूसरी ओर महिला मंगल दल धारगट, बिसराखेत, मेहलचौंरी, सिलंगा, रामडा तल्ला, आगर, मैखोली, थाला, माईथान और मालकोट सहित कई अन्य महिला मंगल दलों ने अपनी सांस्कृतिक छटा पेश की।
गुरुवार को मेले में कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने कहा कि मेला वीरों एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। कहा कि गैरसैंण से ही पृथक राज्य का आंदोलन प्रारंभ हुआ था, तथा गैरसैंण पर हमारी सरकार प्राथमिकता से कार्य भी कर रही है। कहा कि पर्वतीय क्षेत्र पलायन को रोकने व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शीघ्र ही गोट वैली कार्यक्रम की आगामी 8 नबंवर से शुरुवात की जा रही है। मंत्री बहुगुणा ने कहा कि वे सीएम का प्रतिनिधि बनकर मेले में शिरकत कर रहे हैं जो भी समस्याएं हैं उन्हें वह सीएम तक पहुंचाएंगे। उन्होनें मेले को 2 लाख तथा मैदान को मिनी स्टेडियम बनाने का भी आश्वासन जनता को दिया। क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल ने मंत्री का स्वागत करते हुये कहा कि सरकार ने भरसार कृषि विवि के कैंपस निर्माण के लिए साढ़े छह करोड़ की राशि जारी कर दी है। इस अवसर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण, वन विभाग आदि ने अपने अपने स्टाल लगाये हैं। कार्यक्रम के दौरान 19 वीं कुमाऊं रेजीमेंट के सैन्य बैंड की मधुर धुन से सभी को मेलार्थियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मेले में बड़ी संख्या में अन्य प्रकार की दुकानें भी सजायी गयी हैं। मेला आगामी 30 नवंबर तक चलेगा।
इस मौके पर मेला अध्यक्ष सुरेश कुमार, हरीकृष्ण भट्ट, तनुज बंसल, प्रमुख शशि सोरियाल, नपंअ पुष्कर रावत, जिपंस बलवीर रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष मोहन नेगी, प्रेम संगेला, जगमोहन, अवतार नेगी, दान सिंह नेगी, महावीर रावत, मंगल नारायण, रामंचद गौड़, एमएन जुयाल,मंगल रावत, बलवीर मेहरा, प्रेम शाह, मंगल बिष्ट, चंद्र सिंह, भरत नेगी, गंगा पंवार, राजेन्द्र शाह, सरेन्द्र सहित कई जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय जनता मौजूद रही।