रुद्रप्रयाग-बाबा केदारनाथ की शीतकाल की यात्रा में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पंचगद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंच रहे हैं।जहाँ श्रद्धांलु बाबा केदार व द्वितीय केदार बाबा मदमहेश्वर की शीतकालीन दर्शन भी कर रहे हैं। उखीमठ में इन दिनों भक्तों का तांता लगा हुआ है। हर दिन सेकड़ों की संख्या में भक्त पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर में पंच केदारों के दिव्य-दर्शन कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।वहीं अभी तक शीतकाल यात्रा में 14हजार से अधिक श्रद्धालु उखीमठ पहुंच चुके हैं।
आपको बता दें 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार की चल-उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में विराजमान होती है। साथ ही द्वितीय केदार
मदमहेश्वर की डोली शीतकाल के लिये ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में विराजमान होती है. जहाँ देश-विदेश से आने वाले भक्त पुरे छः महीने दर्शन करते हैं।
वहीं कहा जाता है कि जो भी भक्त बाबा केदार और पंचकेदारों के ग्रीष्मकाल यात्रा में धाम नहीं जा पाते वह ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आकर पंचकेदारों के दिव्य दर्शनों का लाभ अर्जित
कर पुण्य कमा सकते हैं।