रुद्रप्रयाग। मुख्यालय के विभिन्न गांवों को जोड़ने वाले व जर्जर हो चुके बेलनी पुल पर अब भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। जिला प्रशासन की अनुमति पर एनएच द्वारा आज रविवार से पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने का फैसला लिया गया है। इससे अब पुल पर भारी ट्रक, बस और अन्य बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं होगी।बताते चलें कि वर्ष 1963 में बने करीब 63 मीटर लम्बे रुद्रप्रयाग बेलनी पुल की जर्जर हालत को लेकर कई बार सवाल खड़े किए जाते रहे हैं। पुल पर संभावित दुर्घटनाएं होने की खबरों को लेकर बार-बार एनएच लोनिवि, प्रशासन और पुलिस को अलर्ट किया जाता रहा है किंतु पुल पर भारी वाहन गुजरते रहे।लेकिन आखिरकार पुल पर अब भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए एनएच रुद्रप्रयाग डिविजन द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। एनएच के ईई निर्भय सिंह ने बताया कि आज रविवार से पुल पर वैरियर लगाकर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। अब भारी वाहनों को जवाड़ी बाईपास होते हुए गुजरना होगा। उन्होंने बताया कि पुल की जर्जर हालत की टेस्टिंग कराई जाएगी इसके लिए कंसलटेंट को सूचना दे दी गई है।साथ ही उन्होंने कहा कि यदि जल्द मंजूरी मिली तो दो साल के भीतर पुल का निर्माण कर दिया जाएगा।