रुद्रप्रयाग-विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को सभी श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को मार्च माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।
वहीं केदारनाथ पैदल मार्ग से डीडीएमए द्वारा बर्फ हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।इसके साथ ही अब केदारनाथ पैदल मार्ग से घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू हो गई है।

अवर अभियंता डीडीएमए सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग,हेलीपैड व धाम में बर्फ हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है साथ ही केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग को आवागमन के लिए सुचारू कर दिया गया है। केदारनाथ धाम में घोड़ा खच्चरों के माध्यम से कम्पनी का जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है. इसके अलावा यात्रा मार्ग जिन स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो रखें है उन स्थानों पर मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है।
