श्रीनगर। बैकुण्ठ चतुर्दशी एवं विकास प्रदर्शनी के आखिरी सांस्कृतिक संध्या में सुप्रसिद्ध लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने अपने गीतों से समा बांधा। कार्यक्रम का शुरूआत उन्होंने जय बदरीविशाल के जागर से की। उसके बाद हेमा करासी ने आंछरी जागर, नरसिंह जागर से लोगों का मनमोहा। इस पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता मातबर सिंह रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कहा कि श्रीनगर का बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले पूरे देश विदेश में प्रसिद्धी प्राप्त कर चुका है। कहा कि कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत द्वारा विगत दो वर्षों से मेले को भव्य एवं दिव्य रूप दिया है। उन्होंने मेले के सफल संचालन पर नगर निगम श्रीनगर और क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं प्रेषित की। मौके पर उपजिलाधिकारी श्रीनगर नुपूर वर्मा, तहसीलदार धीरज राणा, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण, व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल, वासुदेव कंडारी, सौरभ पाण्डेय, विजयलक्ष्मी रतूड़ी, प्रमिला भंडारी सहित आदि मौजूद थे।
विकास कार्यों की कैबिनेट मंत्री ने ली बैठक
श्रीनगर – कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने एनआईटी सभागार में श्रीनगर के विकास कार्यों में हो रहे निर्माण कार्य संबंधी संबधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि नगर निगम श्रीनगर के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।उन्होंने नगर क्षेत्र में गंगा सफाई, स्वच्छता अभियान,वृक्षारोपण, नशा मुक्ति आदि विषयों पर चर्चा कर नगर निगम श्रीनगर को स्वच्छता में ऑल इंडिया टॉप टेन में लाने को लेकर अहम सुझाव मांगे।
साथ ही सभी कॉलेजों व विवि के अधिकारियों से हादसे रोकने के लिये 10बजे बाद हॉस्टल के बाहर छात्र -छात्राएं न जाने की बात भी कही। मौके पर एनआईटी, गढ़वाल विवि,मेडिकल कॉलेज आदि शैक्षणिक संस्थानों के अधिकारी मौजूद रहे।