लम्बे समय से फरार चल रहा था इनामी आरोपी
फर्जी चिट फंड कम्पनी बनाकर लोगों से ठगे एक करोड़ 50 लाख रूपये
श्रीनगर। फर्जी चिट फंड कम्पनी बनाकर एक करोड़ 50 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने कम्पनी के संचालक को श्रीनगर पुलिस ने मंगलौर से गिरफ्तार किया है। पौड़ी एसएसपी द्वारा शातिर अपराधी की गिरफ्तारी पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। श्रीनगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि डैम कालोनी निवासी तेजपाल सिंह ने बीते 19 जनवरी को 2023 को 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दी थी। कहा कि तहरीर में बताया था कि आरोपियों द्वारा गुरुद्वारा रोड़ श्रीनगर में फर्जी चिट फंड कम्पनी अतंरिक्षा किसान मित्रा प्रोड्यूसर लिमिटेड कम्पनी खोलकर उसमें निवेश कर लोगों की जमा धनराशि पर अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर एक करोड़ 50 लाख रूपये की धोखाधड़ी की है। मामले पर पुलिस द्वारा पांच नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें पुलिस ने बीते 22 मार्च को आरोपी बृज मोहन, कुलदीप कुमार, मनोज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि एक आरोपी गोविन्द प्रसाद की मृत्यु हो गयी थी। बताया कि कंपनी का मुख्य संचालक लम्बे समय से फरार चल रहा था। बताया कि एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा मामले पर गंभीरता दिखाते हुए जल्द आरोपी को पकड़ने के निर्देश जारी कर 25 हजार रूपये का ईनाम भी जारी किया गया था। एसएसआई लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल कर गिरफ्तारी से बच रहा था। जिस पर एसपी पौड़ी जया बलूनी के दिशा-निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। बताया कि पुलिस ने सर्विलांस, मुखबीर आदि की मदद से पतारसी-सुरागरसी कर विभिन्न जगहों में दबिश देकर प्रदीप कुमार पुत्र शिव लाल, निवासी नरायणकोटि, रुद्रप्रयाग को मंगलौर, हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, अपर उपनिरीक्षक एहसान अली, आरक्षी हरीश, राहुल, अमरजीत मौजूद रहे।







