रुद्रप्रयाग– 04 नवम्बर 2022 को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के पद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखण्ड के पद पर स्थानान्तरित हुए आयुष अग्रवाल को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार द्वारा विदायी दी गयी है। आयुष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग का जनपद रुद्रप्रयाग में 01 वर्ष 09 माह 18 दिन का कार्यकाल रहा।
इस अवसर पर रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग के 18 वें पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्रीमती विशाखा अशोक भदाणे का स्वागत किया गया।उपस्थित पुलिस प्रभारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के साथ बिताये गये अनुभव साझा किये गए।इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्री विमल रावत, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार, समस्त थाना, चौकी व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।