रुद्रप्रयाग-श्रीकेदारनाथ धाम में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में भक्त दर्शनों के लिए धाम आ रहे हैं। इनमें कुछ भक्तों द्वारा सिर्फ शोर शराबा कानफोड़ू मॉडिफॉइड साईलेंसर बाइक का प्रयोग यात्रा में किया जा रहा है जिस में आम जन बच्चे बुजुर्ग व महिलाओं को बड़ी परेशानी हो रही है।

साथ ही जनपद वासियों की सुरक्षा को देखते हुए एवं यात्रा का बेहतर संचालन करने को लेकर दुपहिया वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग करने व अत्यधिक तेज ध्वनि वाले वाहनों का संचालन करने पर कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस और यातायात पुलिस रुद्रप्रयाग द्वारा ऐसा कार्य करने वाले 25 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गयी है, और इनके माॅडिफाइड किये गये साइलेन्सर को उतारकर हटाया गया है।