रुद्रप्रयाग-जनपद पुलिस की अवैध शराब व अवैध खनन के खिलाफ धरपकड़ लगातार जारी है। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान पाली मनसूना क्षेत्र में एक वाहन UA07F9817 (सैंट्रो 🚙) को उखीमठ पुलिस व प्रशासन रोककर चेक किया गया।
उक्त वाहन से 15 पेटी (7 पेटी सोलमेट एवं 8 पेटी मैकडॉवेल) शराब बरामद हुई।साथ ही वाहन में बैठे 02 व्यक्तियों(महेंद्र पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी ग्राम बावई थाना अगस्त्यमुनि व अशोक पुत्र छोटिया निवासी ग्राम पठाली थाना ऊखीमठ जिला रुद्रप्रयाग)
को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना ऊखीमठ पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है और शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है।
वहीं दूसरी ओर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के पर्यवेक्षण में नशामुक्ति अभियान के तहत मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध शराब की धरपकड़ के क्रम में कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को 15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट फॉर ईच अदर ओरिजिनल व्हिस्की अवैध तरीके से परिवहन करते पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्घ कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
उक्त व्यक्ति का नाम
हीमाल बहादुर पुत्र मन बहादुर निवासी ओडा न0-1 ग्राम पातारसी थाना दिलीचोड जिला जुमला आंचल करनाली नेपाल हाल मजदूर गौरीकुण्ड थाना सोनप्रयाग जिला रुद्रप्रयाग बताया गया है।