देहरादून-Ukpsc और uksssc की परीक्षाओं में हुई धांधली को लेकर गांधी पार्क के सामने शांतिपूर्ण धरना/प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं को गत रात्रि को पुलिस द्वारा जबरन उठाया गया। जिससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
युवाओं ने पुलिस पर शराब के नशे में अभद्रता के साथ गाली–गलोच करने का आरोप लगाया है।गांधी पार्क के बाहर शांतिपूर्ण धरना/प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं को पुलिस द्वारा जबरन उठाए जाने और अभद्रता करने से गुस्साए युवाओं ने घंटाघर के पास सड़क को जाम कर दिया है। युवतियों का आरोप है कि रात को धरना स्थल पर पहुंचे अधिकांश पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत थे।लड़कियों के साथ बदसलूकी कर रहे थे।