रुद्रप्रयाग-सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई। जनता को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। पुलिस अफसरों की मौजूदगी में गुलाबराय से पेट्रोल पंप तक जागरूकता रैली में एनाउंसमेंट कर जनता को सजग किया गया।
एसपी के निर्देशों पर नियमित हो रही वाहनों की चेकिंग
पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे के निर्देशों पर गुलाबराय मैदान में पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन के नेतृत्व में पुलिस, यातायात पुलिस और पीएसी के अधिकारी एवं जवानों ने रैली निकाली। विभिन्न स्थानों पर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहते हुए यातायात के नियमों का पालन करने को कहा गया। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जानकारी दी।
सड़क पर चलने वाले लोगों को दी यातायात के नियमों का पालन करने की नसीहत
नियमित हेलमेट पहनना, तेज रफ्तार में वाहन न चलाना, ओवरलोडिंग न करना, ओवरटेक न करना, शराब पीकर वाहन न चलाना आदि को लेकर सजग किया गया। इधर, इसके बाद पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। कई जगहों पर पुलिस द्वारा नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन, कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी सहित कई पुलिस अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।