उत्तरकाशी-नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत सुतड़ी बुग्याल सरूताल क्षेत्र में सरूताल पर्यटन मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 16 से 19 अगस्त तक चार दिनों तक चलेगा। सरूताल, भुजेला ताल एवं सुतड़ी बुग्याल को पर्यटक स्थल घोषित कराने को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने मेले की पहल शुरू की है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।पर्यटन यात्रा का शुभारंभ सरनौल रेणुका मंदिर परिसर से 16 अगस्त को होगा। 17 अगस्त को सुतड़ी बुग्याल, भुजेला ताल होते हुए कुड़का बुग्याल तथा 18 अगस्त को सरूताल में पर्यटन मेला लगेगा। जिसके बाद 19 को पर्यटन यात्रा भुजेला ताल से वापस सरनौल पहुंचेगी। सरूताल पर्यटन विकास समिति के संयोजक जगमोहन सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि जो इस यात्रा में शामिल होना चाहें उनका स्वागत है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरूताल,भुजेला ताल एवं सुतड़ी बुग्याल को पर्यटक स्थल घोषित किया जा सके।पर्यटन के लिहाज से यह स्थल बहुत रमणीक एवं खूबसूरत है।जो आज भी पर्यटकों की नजरों से ओझल है। उन्होंने सरकार से इन स्थलों को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग उठाई है।