रुद्रप्रयाग–
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद जिले की सड़कों को गड्डामुक्त बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एनएच, लोनिवि और पीएमजीएसवाई के अफसरों की बैठक ली और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि जो भी पैचवर्क किया जाना है उसमें तेजी से कार्ययोजना बनाते हुए सड़कों को चिन्हित कर 14 नवम्बर तक सड़कों को गड्डामुक्त बनाया जाए।कलक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क से जुड़े सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उनके अधीन जो भी सड़कें हैं उन्हें गड्ढा मुक्त करने के लिए पैचवर्क का कार्य शुरू करें। ऐसी सभी सड़कों को प्राथमिकता से चिन्हित कर उनमें 14 नवंबर तक पैचवर्क किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बर्दास्त नहीं की जाएगी। बरती जाए। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि आम जनता की आवाजाही में किसी तरह की असुविधा न हो, साथ ही गड्डों से किसी तरह की दुर्घटना भी न हो इसके लिए सड़कों को गड्डामुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी ने संबंधित अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी क्षेत्र से उनके दूरभाष नंबर पर क्षेत्रीय जनता द्वारा सड़क मरम्मत के संबंध में कोई भी फोन आए तो तत्काल संज्ञान लेते हुए उसे शीर्ष प्राथमिकता से करवाना सुनिश्चित किया जाए। यदि इसमें लापरवाही की गई तो संबंधित अफसर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी, एसडीएम सदर अपर्णा ढौंडियाल, ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, एनएच के ईई निर्भय सिंह, लोनिवि के ईई जीत सिंह रावत, ऊखीमठ मनोज भट्ट, ईई पीएमजीएसवाई कमल सिंह सजवाण, जखोली मनमोहन बिज्लवाण आदि मौजूद थे।