लंबे समय से ऊखीमठ घाटी के लोग कर रहे थे टेक्नीशियन की मांग
रुद्रप्रयाग –
ऊखीमठ घाटी के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ऊखीमठ को एक्स- रे टेक्नीशियन मिल गया है। स्वास्थ सचिव आर राजेश कुमार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। लंबे सालों से घाटी के लोग स्वास्थ केंद्र में टेक्नीशियन की मांग कर रहे थे।
बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ऊखीमठ में एक्स-रे टेक्नीशियन नहीं था। ऊखीमठ, मनसूना सहित मद्महेश्वर घाटी के लोगों को एक्सरे करवाने अगस्त्यमुनि आना पड़ता था। बीते दिनों जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में हुई बीडीसी बैठक में इस संबंध में मांग उठी थी। उधर, सीमान्त क्षेत्र अनुश्रवण समिति परिषद के उपाध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट ने भी स्वास्थ सचिव के समक्ष यह मुद्दा उठाया था। स्वास्थ सचिव ने त्वरित मामले का संज्ञान लेते हुए अगस्त्यमुनि अस्पताल में तैनात एक्सरे टेक्नीशियन की तीन दिवस प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ऊखीमठ में ड्यूटी लगाने के आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से आदेशों का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं।