रुद्रप्रयाग-स्वतन्त्रता दिवस 2023 के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे, विशिष्ट कार्य के लिए माननीय मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से अलंकृत होंगी। उनके नेतृत्व में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा वर्ष 2023 की प्रचलित श्री केदारनाथ धाम यात्रा का सफल संचालन किया गया है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के अलावा प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा में उत्कृष्ट योगदान प्रस्तुत करने वाले पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत, पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन, चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड उपनिरीक्षक कुलेन्द्र सिंह रावत, चौकी गौरीकुण्ड में नियुक्त रहे उपनिरीक्षक सूरज कण्डारी, चौकी श्री केदारनाथ में नियुक्त रहे आरक्षी राजेश कुमार को 15 अगस्त 2023 के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा मेडल से अलंकृत किया जायेगा।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार की ओर से सभी सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों को शुभकामनायें एवं बधाई प्रेषित की जाती हैं। इनका सम्मान समूचे जनपद का सम्मान एवं पुलिस परिवार के लिए सौभाग्य का विषय है। यह सम्मान अन्य कार्मिकों को भी प्रचलित यात्रा के द्वितीय चरण में और ऊर्जा से कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करेगा।