गैरसैंण – 24 जून
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने की मांग को लेकर राजधानी संयुक्त संघर्ष समिति 30 जून से प्रदेशव्यापी जनजागरण अभियान चलाएगी। जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गैरसैंण को जल्द से जल्द स्थाई राजधानी घोषित करने की मांग की गई है। संस्था के अध्यक्ष नारायण सिंह बिस्सा ने बताया कि जन जागरूकता कार्यक्रम 30 जून को अल्मोडा जिले के विकासखंड चौखुटिया में शुरू किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश के सभी 13 पदों पर जनजागरण के जरिए मूलनिवास और भूमि कानून समेत स्थाई राजधानी लागू करने के लिए भी सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। पहाड़ी इलाकों में लचर कानून व्यवस्था और पटरी से उतरे विकास कार्यों को लेकर भी जनता के बीच संदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नॉनफोर्स मामले को ठंडे बस्ते में डालकर पहाड़ की आवाज को दबाना चाहती है, जबकि उत्तराखंड के निर्माण के पीछे का आधार पहाड़ का विकास ही है। पहाड़ों का विकास न होने से उत्तराखंड के निर्माण और अस्तित्व पर भी प्रश्नचिह्न लग रहा है। उन्होंने पंचायत संगठनों सहित सभी सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों से राज्यव्यापी कार्यक्रम में सहयोग की अपील की है.