चमोली-आज पूरा देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इसी कड़ी में जोशीमठ में आपदा को देखते हुए 15वीं वाहिनी,एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं जो स्थानीय प्रशासन के साथ आमजन को सुविधा मुहैया करा रही हैं।
आज जोशीमठ में तैनात एनडीआरएफ की टीमों के द्वारा ध्वजारोहण कर स्थानीय जनता व प्रशासन के साथ 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
बता दें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुदेश कुमार दराल (सेनानी 15वीं वाहिनी) के निर्देशन तथा उप सेनानी राजू दास (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी),सहायक सेनानी कर्मवीर भंडारी के कुशल नेतृत्व आपातकालीन परिस्थितियों में स्थानीय लोगों की मदद करते हुए जवानों ने 74 गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया साथ ही इस अवसर पर स्थानीय लोगों का मनोबल बढ़ाया|
वहीं एनडीआरएफ के जोशीमठ मे तैनात होने से स्थानीय लोगों का मनोबल बड़ा है। इस दौरान विषम परिस्थितियों में एनडीआरएफ टीम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रशंसा भी की गई।इस दौरान एनडीआरएफ के जवानों सहित स्थानीय प्रशासन व जनता मौजूद रही।